RS Shivmurti

मिर्जापुर में ट्रैक्टर पलटने से मची चीख-पुकार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बेटी को खिचड़ी पहुंचाने जा रहे पिता की मौत; तीन की हालत गंभीर
~~~~
खिचड़ी का सामान और ट्रैक्टर-ट्रॉली पर भूसा लादकर बेटी के घर जा रहे पिता की शुक्रवार दोपहर सिद्धनाथ दरी के पास राजगढ़-चुनार मार्ग के तीव्र ढलान पर ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौत हो गई। ट्रैक्टर पर सवार नाती-नातिन और गांव का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद सभी घायलों को सीएचसी राजगढ़ लाया गया। जहां नातिन की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रॉमा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया।
मड़िहान थाना क्षेत्र के लालपुर नौडीहा गांव निवासी पन्नालाल (60) की बेटी रानी की शादी बरगवां गांव में हुई है। बेटी रानी के पति की मौत के बाद एक बेटा और एक बेटी नाना के घर पर ही रहने लगे।
शुक्रवार दोपहर पन्ना लाल ट्रैक्टर-ट्रॉली में खिचड़ी का सामान, भूसा लादकर नतिनी अलका पटेल (12), नाती लव (6) और गांव के ही विमलेश (30) को ट्रैक्टर बैठाकर बरगवां गांव बेटी के घर खिचड़ी पहुंचाने जा रहे थे। सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के सिद्धनाथ दरी के पास राजगढ़-चुनार मार्ग के तीव्र ढलान पर ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  बनारस का जाँबाज हेड कांस्टेबल अनिल गुप्ता
Jamuna college
Aditya