magbo system

नशा मुक्त भारत अभियान व एक युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम को गति प्रदान करने की आवश्यकता है-आबकारी मंत्री, नितिन अग्रवाल

मद्यनिषेद्य विभाग द्वारा वाराणसी में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत राज्य स्तरीय सेमिनार/विशेष कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

 वाराणसी। नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत शताब्दी प्रेक्षागृह, कृषि विज्ञान संस्थान, बी०एच०यू० में मद्यनिषेध विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा छात्र अधिष्ठाता, छात्र कल्याण संकाय, बी0एच0यू के सहयोग से नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के

प्रति जागरुकता हेतु बुधवार को मद्यनिषेध प्रदर्शनी, संगोष्ठी सहित विभिन्न प्रकार के शिक्षात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध विभाग मंत्री नितिन अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो0 अजीत कुमार चतुर्वेदी द्वारा की गयी।
आबकारी मंत्री आबकारी एवं अन्य अतिथियों ने मद्यनिषेध प्रदर्शनी का उदघाटन एवं अवलोकन किया, तत्पश्चात् मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री नितिन अग्रवाल ने प्रदेश के युवाओं में नशे की बढती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए जनमानस से अपील की गयी नशा मुक्त भारत अभियान व एक युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम को गति प्रदान करने की आवश्यकता है। नशा मुक्त के इस कार्य में शासकीय प्रयासों के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रधानमंत्री के विकसित भारत विजन 2047 के नशा मुक्त भारत अभियान के लक्ष्यों को पूरा करने हेतु पूर्ण मनोयोग से योगदान देने हेतु प्रेरित किया।
प्रो0 अजीत कुमार चतुर्वेदी, कुलपति काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्त व मादक पदार्थों के दुरुपयोग रोकथाम व जनजागरुकता हेतु युवाओं की सहभागिता के संबंध में प्रकाश डाला गया। प्रो० अनुपम कुमार नेमा, छात्र अधिष्ठाता, छात्र कल्याण संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा मादक पदार्थों के दुरुपयोग, कारण व समाधान पर बहुआयामी दृष्टिकोण से चर्चा किया गया। इससे पूर्व आर0एल0 राजवंशी, राज्य मद्यनिषेध अधिकारी, उoप्रo द्वारा परिचयात्मक उदबोधन में विभाग की उपलब्धियों के साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान के संदर्भ में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के अन्त में मद्यनिषेध विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को मंत्री व अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ निर्मालिका सिंह, क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी क्षेत्र द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सकुशल संचालन डॉ सिद्धीदात्री भारद्वाज, असिस्टेंट प्रोफेसर, संस्कृत विभाग, बी०एच०यू० द्वारा किया गया।

खबर को शेयर करे