magbo system

Editor

गुरुबाग में दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में चोरी, 19 सेकेंड में उड़ाया ज्वेलरी और लैपटॉप

वाराणसी के व्यस्त इलाके गुरुबाग में शनिवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आईएमएस बीएचयू के स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ. शिखा सचान की कार से ज्वेलरी से भरा बैग और लैपटॉप चोर महज 19 सेकेंड में लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि वारदात के समय ड्राइवर कार में ही मौजूद था, फिर भी चोर अपने मंसूबों में सफल रहे।

VK Finance

जानकारी के अनुसार, डॉ. सचान अपने पति के साथ किसी कार्य से गुरुबाग पहुंची थीं। उनके पति बीएचयू के बाल रोग विभाग में प्रोफेसर हैं। दोनों कार खड़ी कर कुछ देर के लिए अंदर गए। इसी दौरान तीन युवकों ने मौके का फायदा उठाया और सुनियोजित तरीके से चोरी को अंजाम दिया। जब दंपती वापस लौटे तो कार से बैग और लैपटॉप गायब मिला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है। करीब 3 मिनट 23 सेकेंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक ड्राइवर के पास आकर टायर खराब होने का बहाना बनाता है और उसे बातचीत में उलझाए रखता है। इसी बीच उसका दूसरा साथी, जो देखने में नाबालिग लग रहा है, पीछे का दरवाजा खोलकर बैग और लैपटॉप उठा लेता है। तीसरा युवक चारों ओर नजर रखता है और सही समय पर इशारा कर तीनों को मौके से फरार करा देता है।

पीड़ित की तहरीर पर लक्सा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर लगातार दबिश दी जा रही है। इलाके के लोगों ने भी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सके।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment