magbo system

फौजी के घर का विंडो ए.सी.उखाड़कर अंदर घुसते हुए बंद मकान में चोरी

वाराणसी जिले के मिर्जामुराद स्थानीय थाना क्षेत्र के खोचवा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने फौजी के घर का विंडो ए.सी.उखाड़कर अंदर घुसते हुए बंद मकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जहॉ चोरों ने घर में रखी अटैची व अलमारी तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपये के गहने पार कर दिए।

जानकारी के अनुसार फौजी एस.नाथ उपाध्याय का मकान खोचवा गांव में स्थित है। उनका परिवार वर्तमान में वाराणसी के रोहनिया में रहता है।फौजी के परिवार के सदस्य समय-समय पर गांव स्थित मकान पर आते-जाते रहते थे। बताया गया कि दो दिन पूर्व ही परिवार गांव आया था। शनिवार की दोपहर जब एस.नाथ उपाध्याय के बेटे फौजी उमेश उपाध्याय घर पहुंचे तो देखा कि खिड़की में लगा विंडो ए.सी.उखड़ा हुआ जमीन पर गिरा है और घर का सामान बिखरा पड़ा है।

घर की तलाशी लेने पर पता चला कि अलमारी और अटैची में रखी लगभग 10000 रुपए नगदी व गहने गायब हैं। चोरी गए सामान में सोने की चेन,अंगूठी,चांदी के बर्तनऔर महंगी कलाई घड़ी शामिल हैं।

वही घटना की सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक यूनिट ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।और साछय जुटाने में जुट गए। वहीं,भुक्तभोगी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी है।
वही मिर्जामुराद के थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।जल्द ही चोर पकड़ लिया जाएगा।

खबर को शेयर करे