magbo system

उ.प्र. पुलिस की जोन प्रतियोगिता आरम्भ

गाजीपुर। वाराणसी जोन की 12वी अंतर जनपदीय उ.प्र. पुलिस वार्षिक आर्चरी प्रतियोगिता वर्ष 2025 पुलिस लाइन गाजीपुर में आरम्भ हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा द्वारा फीता काटकर किया गया।
इससे पूर्व कप्तान द्वारा खिलाड़ियों को प्रतियोगिता को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें इसकी शपथ दिलाई गई । इस प्रतियोगिता में कुल 06 टीमों ने भाग लिया जिसमें गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, चंदौली व बलिया जनपद की टीमें शामिल हैं। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रतिसार निरीक्षक गाजीपुर तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

खबर को शेयर करे