आजमगढ़ में हादसे के बाद सड़क पर गिरा युवक,ट्रेक्टर ने कुचला

खबर को शेयर करे

तड़पकर थम गईं सांसें; भाग निकला चालक
~~~~~
आजमगढ़ में महराजगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज मार्ग पर स्थित देवनपुर के पास बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महराजगंज से कप्तानगंज की तरफ साइकिल से जा रहा था। अचानक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर के बाद साइकिल सवार ट्रक के नीचे चला गया। ट्रक के पहिए से कुचलकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।
सूचना मिलते ही महराजगंज थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। लेकिन, काफी देर की मशक्कत के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़े -  Krishna Aarti|कृष्ण आरती
Shiv murti