RS Shivmurti

सराफा की दुकान में उचक्कागिरी, गहने देखने आई महिला ने चुराई बाली, सीसीटीवी में कैद

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी: जिले में भाजपा नेता किशोरी सेठ की सराफा की दुकान में गहने देखने आई एक महिला ने चांदी की बाली चुरा ली। यह घटना वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के रसूलगढ़ में स्थित दुकान की है। सोमवार की शाम, जब दुकान पर नेता का पुत्र अमन सेठ बैठा था, तब एक महिला गहने देखने आई।

RS Shivmurti

महिला ने सोने और चांदी के आभूषणों को देखा और बातचीत के दौरान एक चांदी की बाली लेकर दुकान से बाहर निकल गई। अमन को महिला पर शक हुआ, इसलिए उसने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में महिला को चांदी की बाली चुराते हुए स्पष्ट देखा गया।

घटना के बारे में अमन ने अपने पिता को सूचित किया, जो भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी और पूर्व पार्षद हैं। मंगलवार को भाजपा नेता किशोरी सेठ ने इस घटना की लिखित शिकायत सारनाथ थाने में दर्ज कराई।

यह घटना सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से कैद हो गई, जिससे पुलिस को जांच में सहायता मिली। भाजपा नेता ने आशा व्यक्त की है कि पुलिस जल्द ही चोर को पकड़ने और चोरी का माल बरामद करने में सफल होगी। इस घटना से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं, और दुकान मालिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इसे भी पढ़े -  एसीएफ अभियान के तहत टीबी स्क्रीनिंग कैंप आयोजित
Jamuna college
Aditya