


रामनगर (वाराणसी) । स्थानीय थाना क्षेत्र के पटहारी टोला मोहल्ले की एक महिला रेखा प्रजापति न्याय की गुहार लगाते हुए अपने पुत्र अभिषेक के साथ रामनगर थाना के मुख्य द्वार पर धरना दिया। धरना पर बैठी रेखा प्रजापति ने थाने की एक महिला दरोगा का नाम लेते हुए प्रताड़ना का आरोप लगाया । महिला का कहना था कि उसके युवा पुत्र को सब्जी मंडी के कुछ दबंग सब्जी विक्रेताओं ने मारपीट दिया। जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जब वह थाने पर पहुंची मुकदमा दर्ज करने के लिए तो महिला दरोगा ने मेरे पुत्र का ना मेडिकल कराया और ना ही रिपोर्ट दर्ज किया । उल्टे थाना से भगा दिया । उल्टे उसके पुत्र पर ही विरोधियों के कहने पर पुमुकदमा दर्ज कर दिया। महिला जब थाने पर पूछने के लिए पहुंची तो पुलिस ने उसको एवं उसके पुत्र को थाने में बिठाकर प्रताड़ित करने लगे। महिला का कहना था कि हमारे पुत्र को पीटने वाले युवक बाजार में खुलेआम घूम रहे हैं ।पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ।महिला ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि पुत्र अभिषेक को पीटने वाले दबंग युवकों को गिरफतार कर के उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही थी।
