RS Shivmurti

आगामी त्यौहार होली, रमज़ान तथा ईद को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन द्वारा थाना लोहता में सम्भ्रांत व्यक्तियों संग पीस कमेटी की मीटिंग आहूत की गयी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आज दिनांक-05.03.2025 को श्रीमान् पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन श्री चन्द्रकान्त मीना की अध्यक्षता में थाना लोहता प्रांगण में आगामी त्यौहार होली, रमज़ान व ईद-उल-फितर को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु गोष्ठी आहूत की गयी। जिसमें श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया, प्रभारी निरीक्षक थाना लोहता व क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकगण/विभिन्न समाज संगठन के पदाधिकारी, पार्षद/पूर्व पार्षद, पीस कमेटी के सदस्य तथा होलिका दहन व होली जुलूसों के आयोजनकर्ता मौजूद रहे। बैठक के दौरान श्रीमान् पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन महोदय द्वारा निम्न निर्देश दिए गयेः-

RS Shivmurti

1- श्रीमान् पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन ने जनप्रतिनिधियों/संभ्रांत जनों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि परंपरागत स्थलों/चिन्हित स्थानों पर ही होलिका दहन करें एवं परंपरागत जुलूस पूर्व निर्धारित मार्ग से ही निकालें जाएं साथ ही होलिका दहन कमेटी द्वारा अपने स्वयं सेवको को पहचान पत्र देकर कार्यक्रम में उनकी तैनाती की जाए तथा स्वयं सेवकों को होली जुलूस के आगे-पीछे व दाएँ-बाएँ तैनात करेंगें।

2- होली का पर्व आपसी भाई चारे का संदेश देता है, इससे लोगों को सीख लेनी चाहिए। रंग गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें, महिलाओं/बालिकाओं के साथ छेड़खानी आदि की घटनाएं कारित न हो तथा अन्य समुदाय के स्थलों पर रंग व गुलाल न फेंकने की अपील की गई ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से सम्पन्न हो सके।

3- आगामी त्यौहार होलिका दहन, होली व ईद पर नागरिकों से किसी भी प्रकार के नशे (शराब, गांजा आदि) का सेवन न करने तथा कीचड़ व केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करने हेतु भी अपील की गयी।

इसे भी पढ़े -  जिलाधिकारी ने किया पुलिस लाइन चौराहे से पांडेयपुर सड़क मार्ग का निरीक्षण

4- कोई भी संदिग्ध वस्तु या सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी व सहायक पुलिस आयुक्त को अवगत करायेंगे।

5- नागरिकों से अपील की गयी कि सोशल मीडिया/अन्य माध्यमों से नफरत व द्वेष फैलाने वाली अफवाहों से बचें तथा स्वयं भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त इस प्रकार का कोई भी मैसेज फॉरवर्ड न करें। सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

6- सम्भ्रांत नागरिकगण/विभिन्न समाज संगठन के पदाधिकारियों से यह अपील की गयी कि होलिका दहन तथा होली बारात व ईद-उल-फितर त्यौहार को शांति पूर्वक मनाये जिससे किसी प्रकार से कानून/शांति व्यवस्था संबंधित समस्या उत्पन्न न हो।

Jamuna college
Aditya