RS Shivmurti

18 दिन बाद सामने आया श्रेया मर्डर केस का सच

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

18 दिन बाद सामने आया श्रेया मर्डर केस का सच, प्रेमी संग होटल स्वामी 2 सगे भाई भी शामिल निकले रेप – मर्डर में.. दोनों क़ी गिरफ्तारी से अब खुला राज

RS Shivmurti

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में श्रेया मर्डर केस का अंतिम खुलासा हो गया है। श्रेया अपने दोस्त रोहित कुमार के साथ होटल में रुकी थी। रोहित ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद होटल मलिक धर्मेन्द्र व राकेश ने भी रेप किया। रेप के बाद भेद खुल जाने के डर से रोहित, धर्मेन्द्र और राकेश ने लड़की का मर्डर किया और लाश को इंद्र पुरी बैराज़ फेंक आये थे। अब धर्मेंद्र व राकेश भी पकडे गए। प्रेमी रोहित के साथ 2 अन्य महिलाओ को पुलिस पहले ही नामजदगी के आधार पर जेल भेज चुकी है।

इसे भी पढ़े -  अनंत-राधिका की शादी आज: बारात दोपहर 3 बजे जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचेगी; वरमाला के बाद रात 9.30 बजे होंगे फेरे
Jamuna college
Aditya