चोर ने सिपाही को धक्का देकर भागने की कोशिश, हादसे में सिपाही का पैर टूटा

Shiv murti

बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुरानी सब्जी मंडी में शुक्रवार सुबह एक बाइक चोर को पकड़ने के बाद हुई घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। स्थानीय लोगों ने एक बाइक चोर को पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले किया। लेकिन चौकी ले जाते समय चोर ने एक बड़ा हादसा कर दिया।

चोर ने सिपाही उपेंद्र कुमार को धक्का देकर भागने की कोशिश की। इस दौरान सिपाही तेज रफ्तार बाइक के सामने गिर गए, जिससे उनका पैर गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक से टकराने के कारण सिपाही का पैर फैक्चर हो गया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोबारा चोर को पकड़ लिया। चोर को पकड़ने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। पकड़े गए चोर से बड़ागांव थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है।

सिपाही उपेंद्र कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद उनके पैर का प्लास्टर कराया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

हरहुआ सब्जी मंडी क्षेत्र में पिछले एक महीने में आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा था। इस घटना के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। चोर की गिरफ्तारी और सिपाही की बहादुरी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti