वाराणसी। अस्सी क्षेत्र स्थित राणा जी मूवमेंट सभागार में जिला अपराध विरोध कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह एवं कार्यशाला उद्घाटन का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि सुधाकर शरण पांडे जिला प्रोबेशन अधिकारी थे। उन्होंने अपने संबोधन में समझ में अपराध नियंत्रण की दिशा में नागरिक सहभागिता की आवश्यकता पर बल दिया। विशिष्ट अदिति सौरभ श्रीवास्तव जिला जेल अधिकारी वाराणसी में समिति के कार्यों की सराहना करते हुए अपने समन्वय और सहयोग के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि समिति का उद्देश्य केवल अपराधों की रोकथाम में बल्कि समाज में शांति सुरक्षा एवं जागरूकता का वातावरण बनाना है। इस अवसर पर नवगठित जिला कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी सदस्यों ने कमेटी के उद्देश्य के प्रति पूर्ण निष्ठा ईमानदारी और समर्पण से कार्य करने की शपथ ली। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन जिला सचिव व जेल पर्यवेक्षक जिला अपराध निरोधक कमेटी वाराणसी के नेतृत्व में संपन्न हुआ उन्होंने समाज में जो गणमान्य लोग है उन्हें कमेटी से जोड़ना चाहिए। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष राकेश द्विवेदी कानपुर सचिव, संतोष कुमार श्रीवास्तव प्रयागराज, नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। समारोह में जिला वाराणसी के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे। जिन्होंने सहायक सचिव राणा शेर सिंह, उपाध्यक्ष विपीन चंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष डॉ दशरथ पवार महानगर कार्यकारिणी सचिव संतोष मिश्र, महानगर सचिव गंगा सहाय पांडे, संतोष कुमार मिश्रा, राजेश सिंह सहित काफी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित है।