

लोहता : थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से नाराज प्रेमी ने उसके होने वाले पति को फोन कर प्रेम-प्रसंग के बारे में बता दिया।
इसके बाद युवती का रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है। लड़की के परिजनों ने लोहता पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस आरोपी प्रेमी को थाने पर बुलाकर पूछताछ कर रही है। लोहता थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी एक युवक से तय हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती का पहले से प्रेम-प्रसंग थाना क्षेत्र के भिटारी गांव के रहने वाले युवक निखिल चौरसिया से चल रहा था। युवक को जैसे ही अपनी प्रेमिका की शादी तय होने के बारे में जानकारी हुई तो वह बौखला उठा। उसने युवती के होने वाले पति का नंबर ढूंढ़कर उसे दोनों के प्रेम-प्रसंग के बारे में बता दिया। पति जानकारी पाकर हैरान रह गया। और शादी से इनकार कर दिया। लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपी लड़के हो थाने बुलाकर पूछताछ किया जा रहा है तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
