RS Shivmurti

अक्षरा सिंह की अदाकारी और गायकी से परिपूर्ण ‘पटना की परी’ सॉन्ग सारेगामा हम भोजपुरी पर आज ही हुआ है रिलीज. रिलीज होते ही मचा रहीं है धमाल

खबर को शेयर करे

भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने अपने नए सॉन्ग ‘पटना की परी’ के रिलीज होते ही धूम मचा दी है. ये धमाकेदार गाना, सारेगामा हम भोजपुरी के साथ साथ सारे लीडिंग OTT म्युझिक स्ट्रीमिंग आप्स पर रिलीज़ हुआ है. यह गाना दर्शको द्वारा पसंद किया जा रहा है.

RS Shivmurti

अक्षरा सिंह, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी और शानदार गायकी के लिए जानी जाती हैं, ने इस गाने से अपनी अदाओं और आवाज के द्वारा सभी का दिल जीत लिया है. गाना आज ही रिलीज हुआ है और देखते ही देखते वायरल हो रहा है.

‘पटना की परी’ इस गाने में अक्षरा सिंह का नया अवतार दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इस गाने के जरिए उन्होंने अपने फैंस को फिर इम्प्रेस कर दिया है. उनकी अदाकारी और गायकी बहुत ही शानदार है जिस वजह से वे इस गाने को बार-बार सुनना और देखना पसंद कर रहे हैं. गाने की शानदार बीट्स, आकर्षक लिरिक्स और अक्षरा की मनमोहक प्रस्तुति इसे एक जबरदस्त हिट बना रहा है.

अक्षरा सिंह ने कहा की
“सारेगामा हम भोजपुरी के साथ मिलकर हमने इस गाने को रिलीज किया है और मै इसपर बहुत खुश हू. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद देंगे. मै आप सब का शुक्रिया अदा करती हू. आपकी पसंद और समर्थन ही मुझे नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए प्रेरित करती है. “

आपको बता दें कि गाना “पटना की परी” को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी. गाने में अक्षरा सिंह के साथ संजय कादयान की जोड़ी मस्त नज़र आ रही है. इसके गीतकार और संगीतकार छोटू रावत हैं, डिओपी और डायरेक्टर सोएब सिद्धिकी और कोरिओग्राफर अमित हैं !

इसे भी पढ़े -  सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की बहुप्रतीक्षित फिल्म "राजाराम" का फर्स्ट लुक जारी, फैंस में उत्साह
Jamuna college
Aditya