RS Shivmurti

हेड एंड क्वीन यूनिसेक्स सैलून की दूसरी ब्रांच का भव्य उद्घाटन किया गया… ऋचा दुबे

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी भारत सरकार द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी
व आत्मनिर्भर बनाने हेतु लगातार विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है,महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से उन्हें समाज में एक बनाने की पहल की जा रही है विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए बहुत सी महिलाएं नवउद्यमी के रूप में अपने आप को प्रतिष्ठित करने में सफल हुई है
इसी क्रम में हेड एंड क्वीन यूनिसेक्स की प्रमुख ऋचा दुबे लगातार समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से कार्यरत है
वाराणसी चितईपुर कंदवा मार्ग पर हेड एंड क्वीन यूनिसेक्स सैलून की दूसरी ब्रांच का भव्य उद्घाटन किया गया है उक्त मौके पर ऋचा दुबे ने बताया कि आज के समय में महिलाओं को आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है सरकार द्वारा भी महिलाओं के विकास विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं
जिसके परिणामस्वरूप आज हम खुल कर अपने सपनों को साकार करने दिशा में कार्य किया जा रहा है
हमारे यूनिसेक्स सैलून में महिला सौंदर्य की सारी सुविधाएं जैसे पेडीक्योर ,मैनीक्योर ,बॉडी स्पा, फेस स्पाक्लीनअप मेकअप ब्राइडल , ब्राइडल मेकअप, मेहंदी आल टाइप , नेल आर्ट , आदि सुविधाएं है
उक्त अवसर पर कुणाल दुबे, अभिषेक दुबे अभिनव दुबे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आर.एस. शिव मूर्ति पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन
Jamuna college
Aditya