RS Shivmurti

जिले में प्लाट और जमीन के खसरे को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

भोपाल जिले में प्लाट और जमीन के खसरे को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 10 प्रतिशत किसानों ने यह कार्य पूरा कर लिया है, जबकि शहरी क्षेत्र में यह काम अभी नहीं हो रहा है। जिले की बैरसिया, हुजूर और कोलार तहसील में तीन लाख 35 हजार से अधिक खसरों को आधार से लिंक किया जाना है, और दो लाख से अधिक बंटान अभी भी दर्ज नहीं किए गए हैं।

RS Shivmurti

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की सख्ती के बाद तहसील क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां पटवारी खुद जाकर खसरे को आधार से लिंक करा रहे हैं। कोलार के सुहागपुर में पिछले एक हफ्ते से शिविर लगाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि शहरी क्षेत्रों में जमीन मालिक लिंकिंग कराने में आनाकानी कर रहे हैं, जबकि गांवों में यह काम आसानी से हो रहा है। हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पटवारियों को भेजा गया है और खसरे से आधार लिंकिंग का काम चल रहा है।

इसे भी पढ़े -  भारतीय टीम के विश्वविजेता बनने की खुशी में लखनऊ की राजधानी पूरी तरह से जश्न में डूबी
Jamuna college
Aditya