आवाजापुर (धानापुर ब्लॉक): आवाजापुर गांव में मुख्य मार्ग पर पिछले छह महीनों से जलभराव की समस्या व्याप्त है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दौरान इस मार्ग पर घुटने भर पानी जमा हो जाता है, जिसके कारण आवागमन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जलनिकासी के लिए बनी पुलिया और नालियों पर अतिक्रमण होने से पानी का सही निकासी नहीं हो पा रहा है। अतीत में इन जलनिकासी मार्गों का उपयोग होता था, लेकिन अब ये सभी अतिक्रमण के शिकार हो गए हैं। गांव का तालाब और अन्य जल निकासी रास्ते पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
ग्राम प्रधान बुल्लू यादव ने बताया कि तीन वर्षों में यह समस्या बढ़ती गई है। उन्होंने कहा, “हमने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई है, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला। समस्या इतनी विकट है कि इसे उच्चस्तर पर हल करने की जरूरत है।”
गांव के निवासी बीडीओ से भी निवेदन कर चुके हैं कि वे गांव का दौरा करें और स्थिति का अवलोकन करें। लंबे समय तक जलभराव के कारण गंदे पानी में कीड़े और दुर्गंध से ग्रामीणों को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने अब एक बार फिर से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो यह स्थिति ग्रामीणों के लिए गंभीर रूप ले सकती है।