RS Shivmurti

महाविद्यालय में थाना प्रभारी ने छात्राओं को किया जागरूक

खबर को शेयर करे

मिर्जामुराद। गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में मंगलवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी मिशन शक्ति टीम के साथ महाविद्यालय में पहुंचकर छात्राओं को जागरूक किया।टीम ने छात्राओं को गुड़ टच, बेड टच के बारे में जानकारी देने के साथ ही सरकार की ओर से चलायी जा रही कन्या सुमंगला योजना, मातृशक्ति वंदना योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के साथ ही पुलिस आपातकालीन सेवा 112, वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, एंबुलेंस 108, साइबर अपराध 1930 के बारे में जानकारी दी।थाना प्रभारी ने छात्राओं को थाने का सीयूजी नंबर नोट करवाते हुए बोले कि अगर किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत आप लोगो को कालेज आने जाने में होता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे पुलिस आपकी सहायता करेंगी।थाना प्रभारी ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किये।महाविद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम ने थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी को अंग वस्त्र देकर व मोमेंटो देकर स्वागत किया।इस अवसर पर महिला एसआई ममता, महिला कांस्टेबल सोनी गुप्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष उपाध्याय, सचिव योगेश सिंह, डायरेक्टर अपर्णा विश्वकर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, डॉ. अंजना सिंह, गौरव उपाध्याय, डॉ. रीना गुप्ता, स्नेहा मिश्रा, मुकेश यादव, प्रीति देवी, अनिता देवी, फौजियाबानो, श्वेता देवी, राजेश सिंह समेत समस्त छात्राएं एवं प्रवक्तागण मौजूद रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  दुर्गा शक्ति माइक्रो क्रेडिट एसोसिएशन का वार्षिक उत्सव: सैकड़ों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प
Jamuna college
Aditya