magbo system

Editor

25 हजार के इनामी ने किया सरेंडर

मेरठ में 2 थानों की पुलिस को चकमा देकर 25 हजार का इनामी अमित मिरिंडा बुर्के में कचहरी पहुंच गया। रेप और फायरिंग समेत कई मामलों में वांटेंड अमित मिरिंडा की इस करतूत की मेडिकल और नौचंदी पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पूरे मामले में जांच बिठा दी है। इसके साथ ही जिन लोगों ने अमित मिरिंडा को संरक्षण दिया था, उन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अमित मरिंडा के खिलाफ जिले में जानलेवा हमले, दुष्कर्म, रंगदारी और लूट समेत करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं। नौचंदी, मेडिकल, लोहियानगर, सिविल लाइन और भावनपुर थानों में उसके गिरोह का आतंक है।
अमित मरिंडा के गुर्गे और 25 हजार के इनामी नीरज शर्मा उर्फ टिल्लू पंडित को पुलिस ने 10 नवंबर को गोवा से गिरफ्तार था। शनिवार को आरोपी एक पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया। लोगों ने बताया कि आरोपी अमित पुलिस को चकमा देकर बुर्का पहनकर कचहरी गया और पुराने मामले में जेल चला गया।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment