RS Shivmurti

पंत नगर, रहीम नगर और अबरार नगर, इंद्रप्रस्थ आदि इलाकों में चल रही बुल्डोजर की कार्रवाई रोक दी गई है।

खबर को शेयर करे

RS Shivmurti

पंत नगर, रहीम नगर और अबरार नगर, इंद्रप्रस्थ आदि इलाकों में चल रही बुल्डोजर की कार्रवाई रोक दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा

“लखनऊ में पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थनगर, यहां के हर निवासी की सुरक्षा और संतुष्टि हमारी जिम्मेदारी है।

कुकरैल नदी पुनर्जीवन परियोजना से प्रभावित परिवार निश्चिंत रहें। निजी मकानों पर चिह्नीकरण का कोई औचित्य नहीं था, ऐसा करने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी”

इसे भी पढ़े -  फंदे से लटका मिला सिपाही का शव
Jamuna college
Aditya