वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। शिवपुर में दरोगा की पत्नी से चेन स्नेचिंग में शामिल बदमाश को पुलिस ने पकड़ा। घटना में बदमाश किशन सरोज के पैर में गोली लगी, जिसे दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशन सरोज पुलिस की टॉप-10 सूची में शामिल था।
मुठभेड़ की शुरुआत तब हुई जब एसओजी और थाना पुलिस की टीम हाईवे पर बाइक सवार बदमाश का पीछा कर रही थी। एक सिपाही ने काशीराम आवास के पास बदमाश को पहचानते हुए रोका, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें किशन घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
शिनाख्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई थी, जब वह शिवपुर में दरोगा की पत्नी से चेन स्नेचिंग कर भागा था। पुलिस तब से उसकी तलाश में थी। मुठभेड़ में वाराणसी एसओजी, शिवपुर और लालपुर थाने की टीम शामिल रही।
किशन सरोज की गिरफ्तारी से पुलिस ने एक बड़े अपराधी को पकड़ा है, जिससे क्षेत्र में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी। पुलिस ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी।