magbo system

भगवान विश्वकर्मा जयंती पर मंदिर परिसर में नवनिर्मित भवन का हुआ लोकार्पण

राजातालाब।भगवान विश्वकर्मा जयंती पर राजातालाब स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर सोमवार को श्री विश्वकर्मा मंडल काशी के संरक्षक एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा की देखरेख तथा हीरालाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह कार्यक्रम के दौरान पर्यटन विभाग द्वारा मंदिर परिसर में निर्मित भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण मुख्य अतिथि समाज सेवा उद्योगपति रामप्यारे विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि संरक्षक भाजपा जिला अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कर किया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के उपनिदेशक कार्यवाही संस्था अप प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड परियोजना प्रबंधक बीके जैन, सहायक परियोजना प्रबंधक जेपी सिंह,जेई सतीश विश्वकर्मा, रामा विश्वकर्मा, रामनारायण विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, लाल बहादुर विश्वकर्मा, नंदलाल विश्वकर्मा, शिवराम विश्वकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे