वाराणसी। आगामी 14 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के प्रचार वाहन को सोमवार को प्रातः 10:15 बजे जनपद न्यायालय प्रांगण से जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव पाण्डेय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि प्रचार वाहन जनपद वाराणसी के सभी तहसीलों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में 12-13 अगस्त को प्रचार प्रसार किया जायेगा तथा जन-जन को जागरुक किया जायेगा। प्रचार वाहन के साथ पराविधिक स्वयं सेवक की ड्यूटी लगायी गयी है, जिसके द्वारा आम जन को विधिक जानकारी व राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया जायेगा तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में हैण्डविल तथा पम्पलेट आदि का वितरण किया जायेगा।
इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी एम०ए०सी० टी० अश्वनी कुमार दुबे, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ए०के० श्रीवास्तव, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष संतराम, अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव नोडल अधिकारी लोक अदालत/अपर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार व सभी न्यायिक
अधिकारीगण उपस्थित रहे।