RS Shivmurti

अपना दल एस की मासिक बैठक रावटसगंज विधानसभा के खेतकटवा गांव में हुआ सम्पन्न ।

खबर को शेयर करे

सोनभद्र/ राबर्ट्सगंज विधानसभा में अपना‌ दल एस की मासिक बैठक खेतकटवा में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता आनन्द पटेल ने किया । बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष युवामंच आनंद पटेल दयालु ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नए सिरे से समीक्षा की बैठक की

RS Shivmurti

जिसमें पूर्वी जोन में विकास पटेल पूर्व जिला मीडिया सचिव , पश्चिमी जोन में आनन्द पटेल विधानसभा अध्यक्ष, उत्तरी जोन में पुष्पराज पटेल व हरिप्रसाद धांगर , एवं दक्षिणी जोन में अनिल सिंह जिला महासचिव व संतोष कनौजिया जिला सचिव को संगठन की समीक्षा करते हुए विधानसभा का सही गठन करना है जो व्यक्ति मीटिंग में आ सके और चारों जोन से बराबर – बराबर की संख्या में पदाधिकारी बना सके । विधानसभा में जो पदाधिकारी बने है उन्हें ट्रेनिंग भी देनी है जिससे वह विधानसभा में किसी भी सेक्टर में जब पहुंचे तो वहां अपनी विचारधारा बताकर लोगों को जोड़ सके गांव के लोगों ने अपनी समस्या बताएं जिसका मुख्य अतिथि जी ने तत्काल निस्तारण अधिकारियों से बातचीत करके किया। मुख्य अतिथि युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु ने कहा संगठन सबसे बड़ा होता है संगठन में पद छोटा और बड़ा हो सकता है लेकिन संगठन में प्रत्येक व्यक्ति बराबर है और हमारे नेता माननीय अनुप्रिया पटेल जी के लिए सभी कार्यकर्ता बहुत ही प्रिय है कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है हमें विधानसभा को मजबूत करने के लिए प्रत्येक जोन से पदाधिकारी बनाने होंगे संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक बड़े और छोटे कार्यकर्ता और नेता की जिम्मेदारी है कि हम सबसे पहले अपने विधानसभा पदाधिकारी को मजबूती से गठन कर लें हमारी पार्टी चाहती है कि जैसे सुई से लेकर जहाज बनाने वाले व्यापारी अपना दाम तय करते हैं इस तरह से किस भी अपने अन्य का दाम तय करें जिसके लिए हम सब की नेता माननीय अनुप्रिया पटेल जी सदन में कई बार आवाज उठा चुकी हैं किसानो की एकमात्र नेता है चाहे 69000 भरती का मामला ही क्यों ना हो सरकार में रहते हुए हमेशा आवाज बुलंद करने का काम माननीय अनुप्रिया पटेल जी कर रही हैं हम सभी लोगों की आवाज को बुलंद कर रही हैं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनाब शिबूशेख जिला उपाध्यक्ष ने कहा संगठन को हम सभी लोग मिलकर मजबूत करें और एक महीने में संगठन को जमीन पर उतार दें अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज आनंद पटेल ने कहा कि मैं मुख्य अतिथि जी को विश्वास दिलाता हूं एक महीने में मैं संगठन को समीक्षा करते हुए जो काम करना चाहता है उन्हें जिम्मेदारी दूंगा और जो नहीं करना चाहता है उन्हें बदल दूंगा । दूसरे विशिष्ट अतिथि विकास पटेल पूर्व जिला मीडिया सचिव ने कहा की जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं पूरा करूंगा और पार्टी की विचारधारा घर-घर फैलाऊंगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ सकूं। इस कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव संतोष कनौजिया ने किया । इस बैठक में मुख्य रूप से अपना दल एस वरिष्ठ नेता नंदू पटेल, गांव के निवासी सत्यनारायण पटेल,बैजनाथ पटेल ,संगम पटेल,जलालुद्दीन ,सुरेंद्र कुशवाहा के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन, अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Jamuna college
Aditya