मथुरा पुलिस ने शनिवार देर रात बदमाश को एनकाउंटर में गोली मार दी। पुलिस ने घेरा, तो बदमाश फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में बदमाश को पुलिस ने पैर में गोली मार दी। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
पुलिस ने बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। मुठभेड़ धौरेरा रोड के गौ ग्राम के पास हुई। बदमाश की पहचान थाना वृंदावन के गौतम पाड़ा निवासी विशाल के रूप में हुई। वह 29 जनवरी को ड्राइवर की हत्या के बाद से फरार चल रहा था।