magbo system

Editor

गैस लीकेज से ट्रक में लगी भीषण आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझी

चौबेपुर में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। गाजीपुर से वाराणसी जा रही एक खाली ट्रक में डुबकियां पेट्रोल पंप के सामने अचानक आग लग गई। ट्रक का चालक यहां रुककर फ्रेश होने गया था और खलासी केबिन में खाना बनाने की तैयारी कर रहा था। बताया जाता है कि खलासी ने गैस चूल्हा जलाने की कोशिश की, लेकिन सिलेंडर में लीकेज होने का उसे अंदाजा नहीं था। जैसे ही उसने माचिस जलाई, गैस भभक उठी और केबिन आग की लपटों में घिर गया। कुछ ही मिनटों में पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया।

VK Finance

आग भड़कते ही खलासी खुद को किसी तरह बाहर निकाल पाया और जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग और पेट्रोल पंप कर्मचारी दौड़े। लोगों ने तुरंत अग्निशमन यूनिट को सूचना दी और खुद भी पानी और बालू की मदद से आग काबू में करने की कोशिश शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद अग्निशमन गैस यूनिट भी मौके पर पहुंची। कर्मचारियों, ग्रामीणों और फायर टीम के संयुक्त प्रयास से लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया जा सका।

हादसे में ट्रक का केबिन जलकर राख हो गया, जबकि बाकी हिस्से को भी काफी नुकसान पहुंचा। राहत की बात यह रही कि चालक और खलासी दोनों सुरक्षित बच गए। समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं होता तो पेट्रोल पंप तक खतरा बढ़ सकता था। स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई कर बड़ा हादसा होने से रोक दिया।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment