magbo system

नहरों की साफ सफाई में जुटा सिंचाई विभाग, मूर्ति विसर्जन के दौरान नहरों में जमा पड़े हैं अवशेष

वाराणसी जिले के सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के मिल्कीपुर से लेकर भोरकला सहित आसपास के गांवों की नहरों में शारदीय नवरात्र के बाद माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन से जमा अवशेषों की सफाई का कार्य शुरू हो गया है। जहां विसर्जन के बाद नहरों में मिट्टी,लकड़ी, फूल,कपड़े और प्रतिमाओं के टूटे हुए हिस्से जमा हो गए थे, जिससे पानी का बहाव को प्रभावित कर रहा था।पानी रुक गया था और दुर्गंध फैलने लगी थी।

वही ज्ञानपुर नहर प्रखंड के अवर सहायक आशीष कुमार पटेल के नेतृत्व में सफाईअभियान लगातार जारी है। सफाई कार्य में कई मजदूर तैनात किए गए हैं,जो सुबह से लेकर शाम तक नहरों से मूर्तियों के टुकड़े, कपड़े,फूल-माला और मिट्टी निकालने में जुटे हुए हैं। वही प्रशासन की निगरानी में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य नहरों को स्वच्छ बनाना और पानी की आवाजाही को सामान्य करना है।

स्थानीय ग्रामीणों ने भी सफाई अभियान की सराहना की है। ग्रामीणों का कहना है कि विसर्जन के बाद नहरों में जमा अवशेषों के कारण बदबू और जलजमाव की समस्या बढ़ गई थी। अब सफाई से राहत मिलेगी और नहर का पानी पुनः खेतों की सिंचाई के काम आ सकेगा।

वही सिंचाई विभाग के अवर सहायक आशीष कुमार पटेल ने बताया कि सफाई अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी नहरें पूरी तरह से साफ नहीं हो जातीं। उन्होंने लोगों से अपील की कि भविष्य में विसर्जन के दौरान पर्यावरण की स्वच्छता का ध्यान रखें और प्रतिमाओं को निर्धारित स्थलों पर ही विसर्जित करें।
वही स्थानीय निवासी अमरनाथ यादव ने कहा कि नवरात्र में सैकड़ो मूर्तिया विसर्जित की गई है।जिसकी अवशेष नहरा में पड़े हैं जिससे पानी का बहाव रुक जाता है सिंचाई बाधित हो जाती है।सफाई होने से सिंचाई करने में किसानों को सुविधा होगी।उन्होंने ने प्रशासन से मांग की विसर्जन स्थल पर पक्का घाट बन जाय तो मूर्ति विसर्जन करने में आसानी होगी।

खबर को शेयर करे