
वाराणासी जिले के सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के भुसौला गांव के पास कालिका धाम रोड से सेवापुरी ब्लॉक पर जाने वाले मार्ग पर काफी पुराना एक विशाल काय महुआ का पेड़ अचानक गिर गया।जहाँ सेवापुरी ब्लॉक पर जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया।
वही स्थानीय ग्रामीणों के मुताविक इस रोड से काफी संख्या में लोगों का आना जाना रहता है,कई घण्टों से रास्ता अवरुद्ध होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।संजोग अच्छा रहा कि जब पेड़ गिरा उस समय कोई राहगीर नही थे अन्यथा अप्रिय घटना घट सकती थी। और हर घर जल योजना के तहत वहाँ पर पानी की टँकी भी बनाई गई है।और मजे की बात तो यह है कि सेवापुरी ब्लॉक के पास काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्भावित होने वाले कार्यक्रम को लेकर लोग इधर से काफी लोग गुजरते हैं।
