दूल्हे ने बुलडोजर पर निकाली बारात

खबर को शेयर करे

गोरखपुर के खजनी तहसील निवासी मेहिन वर्मा के बेटे कृष्णा वर्मा की बारात बुलडोजर पर निकलने पर तमाशबीनों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह अनोखी बारात इसलिए निकली क्योंकि खलीलाबाद के ससुराल पक्ष ने ताना मारा कि इस बार बाबा जी की पार्टी खलीलाबाद संतकबीरनगर में हार गई। यह ताना दूल्हे कृष्णा वर्मा को नागवार गुजरा, क्योंकि बाबा जी उनके लिए आन-बान-शान हैं।

दूल्हे ने अपनी नाराजगी जताने के लिए बारात में महंगी एयरकंडीशनर कार की बजाय बुलडोजर चुनने का फैसला किया। परिवार और संबंधियों ने उसे समझाने की कोशिश की कि इससे वह हंसी का पात्र बनेगा, लेकिन कृष्णा अपनी जिद पर अड़े रहे। इस अनोखे नजारे ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और बारात को चर्चा का विषय बना दिया।

इसे भी पढ़े -  जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक: प्रमुख सिफारिशें और संभावित निर्णय
Shiv murti
Shiv murti