RS Shivmurti

महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी में छात्राओं ने मचाया धमाल

खबर को शेयर करे

मिर्जामुराद। गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में शनिवार को छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सीनियर छात्राओं ने अपने जूनियर के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें डांस, गेम्स, गायन, कविता समेत आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया।इस दौरान मिस फ्रेशर दिव्यांशी, दिव्या व अंकिता चुनी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव सिंह गौतम व डॉ. शिवांगी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की।
प्रबंधक संजीव सिंह गौतम ने कहां की महाविद्यालय सिर्फ ईट पत्थर से बनी इमारत नहीं है। यह शिक्षा का मंदिर है जिसे पवित्र रखने का कार्य शिक्षक और विद्यार्थी करते हैं। डॉ. शिवांगी सिंह ने कहां की फ्रेशर पार्टी एक-दूसरे को जानने का बहुत अच्छा जरिया है।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष उपाध्याय, सचिव योगेश सिंह, डायरेक्टर अपर्णा विश्वकर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, डॉ. अंजना सिंह, गौरव उपाध्याय, संजय मिश्रा, डॉ. रीना गुप्ता, स्नेहा मिश्रा, मुकेश यादव, अमृता सिंह, अनिता देवी, प्रीति देवी, फौजिया बानो, श्वेता देवी, राजेश सिंह, वीरेंद्र विश्वकर्मा समेत अन्य उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मझवारा क्षेत्र की दो बेटियों ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
Jamuna college
Aditya