रामनगर की प्रसिद्ध रामलीला का श्रीगणेश

खबर को शेयर करे

6 सितंबर से होगा लीला का मंचन, श्रद्धालु उत्साहित

*रामलीला चौक पक्की पर हुआ प्रथम गणेश पूजन

रामनगर(वाराणसी) ।
रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला 6 सितंबर से शुरू होने जा रही है। श्रीरामलीला को निर्विघ्न संपन्न करने के लिए सोमवार को चौक स्थित रामलीला पक्की पर प्रथम गणेश पूजन हुआ। रामनगर चौक में स्थित रामलीला पक्की पर सोमवार शाम धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्रथम गणेश पूजन विधि विधान से सम्पन्न हुआ। ट्रस्ट के मंत्री डाॅ जय प्रकाश पाठक द्वारा पूजा कराई गई। सर्वप्रथम श्रीगणेश व हनुमानजी के मुखौटे का पूजन अर्चन किया। इसके बाद रामलीला में काम आने वाले औजारों की पूजा की गई। संवाद पुस्तिका की पूजा के बाद ब्राह्मणों ने एक एक संवाद का सस्वर पाठन किया। इसके बाद पांच मुख्य स्वरूपों को तिलक लगा कर माला पहनाया गया। और उन्हें दक्षिणा प्रदान की गई। उसके बाद पांच स्वरुपों की आरती करने के बाद प्रसाद वितरण के साथ पूजन का समापन हो गया। इसी के साथ बलुआ घाट स्थित धर्मशाला में पांचों मुख्य स्वरूपों का लगभग तीन महिने तक अनवरत प्रशिक्षण चलेगा ।आज से प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा। श्रीराम जी,भरत जी,जानकी,लक्ष्मण जी और शत्रुघ्न जी की भूमिका निभाने वाले बालक अपने घर से दूर रहेंगे और रामलीला व्यास के सानिध्य में बलुआ घाट स्थित धर्मशाला में रह कर संवादों को कंठस्थ करने के साथ अन्य जरूरी तैयारी करेंगे। इन्हें अब इनके वास्तविक नाम से नही बल्कि चयनित पात्रों के नाम से ही पुकारा जायेगा। पूजन के दौरान डॉ जेपी पाठक के अलावा पंडित रामनारायण पांडेय, शांत नारायण पाण्डेय,संपत राम शर्मा, हृदय नारायण पांडे ,शिवदत्त, योगेन्द्र पाठक,उमेश पाठक,आदित्य दत्त, कृष्णदत्त,मनोज श्रीवास्तव,शत्रुहन सिंह, रजनीश पाण्डेय, आशुतोष पांडेय,संतोष यादव,दयाशंकर प्रजापति, समेत सैकड़ों की संख्या में लीला प्रेमी भी मौजूद रहे ।

इसे भी पढ़े -  तदर्थ शिक्षकों के वेतन व विनियमितीकरण के लिए धरना जारी, कल होगा रोड मार्च
Shiv murti
Shiv murti