एक सप्ताह के अन्तर्गत अवशेष अन्नपूर्णा मॉडल शॉप हेतु जमीन चिन्हि्त करते हुए निर्माण कार्य प्रांरभ कराया जाए-डीएम
07 दिवस के अंदर अवशेष लाभार्थियों का ई0के0वाई0सी0 पूर्ण कराते हुए निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल से लाभांवित करें-एस.राजलिंगम
राशन कार्ड सत्यापन की प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई एक सप्ताह में शत-प्रतिशत सत्यापन का दिया निर्देश
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में खाद्य तथा रसद विभाग (आपूर्ति शाखा) की समीक्षा बैठक सोमवार को राइफल क्लब सभागार में संपन्न हुआ। जिसमे उन्होंने अन्नपूर्णा मॉडल शॉप हेतु स्थान/जमीन चिन्हा्कन की समीक्षा किए जाने पर पाया कि तहसील राजातालाब व सदर में उचित दर दुकान के निर्माण हेतु लक्ष्य के सापेक्ष कम स्थानों का चिन्हाकन किया गया है‚ असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारीगण को निर्देशित किया कि 01 सप्ताह के अन्तर्गत अवशेष अन्नपूर्णा मॉडल शॉप हेतु जमीन चिन्हि्त करते हुए निर्माण कार्य प्रांरभ कराया जाए।
इसके अतिरिक्त अन्नपूर्णा मॉडल शॉप के निर्माण कार्य की समीक्षा करने पर पाया गया कि प्रत्येक विकास खण्ड में 02-02 अन्नपूर्णा स्टोर का निर्माण कराया जा रहा है, परन्तु अभी तक किसी भी अन्नपूर्णा स्टोर का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है‚ जिस पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 जनवरी तक प्रत्येक दशा में निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अन्नपूर्णा मॉडल शॉप हेतु चिन्हि्त समस्त स्थानों पर तत्काल निर्माण कार्य कराये जाने हेतु उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं खण्ड विकास अधिकारीगण को निर्देशित किया। राशनकार्ड सत्यापन की समीक्षा में जनपद में मात्र 32 प्रतिशत ही राशनकार्ड सत्यापन का कार्य हो पाया है। नगरीय क्षेत्र में प्रखण्ड-चेतगंज‚ चौक‚ भेलूपुर तथा विकास खण्ड-काशी विद्यापीठ‚ चिरईगांव व चोलापुर में सत्यापन कार्य नगण्य होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। नगरीय क्षेत्र के जोनल अधिकारियों व जिला कार्यक्रम अधिकारी‚ संबधित खण्ड विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारीगण को निर्देशित किया कि 01 सप्ताह के अंदर राशनकार्ड सत्यापन का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अन्तर्गत निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण की समीक्षा में जनपद में 85960 लाभार्थियों के सापेक्ष मात्र 72884 लाभार्थियों को ही लाभांवित किया गया है‚ जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विक्रय प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि पात्र उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल से लाभांवित करना सुनिश्चित करें। साथ ही इस तथ्य का भी सत्यापन कर लिया जाए कि किन कारणों से अवशेष लाभार्थियों द्वारा निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल प्राप्त नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अन्तर्गत लाभार्थियों का ई0के0वाई0सी0 की समीक्षा करने पर कुल 236889 लाभार्थियों के सापेक्ष मात्र 131760 लाभार्थियों का ही ई0के0वाई0सी0 पूर्ण हुआ है। जनपद में आई0ओ0सी0एल0 का सबसे कम ई0के0वाई0सी0 होने पर संबंधित विक्रय प्रबंधक से पूछताछ किए जाने पर विक्रय प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि सर्वर की समस्या होने के कारण कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है‚ जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विक्रय प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि 07 दिवस के अंदर अवशेष लाभार्थियों का ई0के0वाई0सी0 पूर्ण कराते हुए निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल से लाभांवित कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल)‚ उपायुक्त स्वतः रोजगार‚ जिला कार्यक्रम अधिकारी‚ जिला पूर्ति अधिकारी‚ समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण‚ जोनल अधिकारी सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहें।