वाराणासी जिले के बडगांव थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में शुक्रवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से उसके चपेट में आने से लगभग 35 वर्षिय राजेश उर्फ पिंटू यादव पुत्र शीतला यादव नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जहाँ परिजन आनन-फानन में घायल युवक राजेश यादव को इलाज के लिए नजदीकी एक निजी अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बडगांव मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुट गए। घटना के समय गरज के साथ तेज वर्षा हो रही थी और छोटे छोटे ओले गिर रहे थे उसी समय आकाशीय बिजली गिरी जिसमें उक्त युवक गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत हो गई।
मृतक दो भाइयों में बड़ा था।मृतक अपने पीछे एक पुत्र और तीन पुत्री छोड़ गए हैं।इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।माँ सावित्री देवी और पत्नी माधुरी देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।