
वाराणासी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के बैरहना गांव के पास बुद्धवार को तड़के भोर में ट्रेक्टर पलटने से ट्रेक्टर चालक 35 वर्षिय अच्छेलाल वनबासी नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही ट्रेक्टर मालिक दुर्जनपुर गांव निवासी राजेश कुमार मौके पर पहुँच घायल को इलाज के लिए नजदीकी एक निजी अस्पताल ले गए।जहाँ चिकित्सक घायल युवक को मृत घोषित कर दिया।वही घटना की जानकारी होते ही स्थानीय कपसेठी पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि मृतक अच्छेलाल पुत्र कमलेश वनबासी निवासी महिमापूर थाना कपसेठी जिला वाराणासी के निवासी हैं।मृतक अच्छेलाल वनबासी दुर्जनपुर गांव के निवासी ट्रेक्टर मालिक राजेश कुमार सिंह के यहाँ ट्रेक्टर चलाता था।इस घटना से गांव में मातम छा गया।मृतक घर का इकलौता चिराग था।मृतक की पत्नी रविना देवी और मां उर्मिला देवी की रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।मृतक बहुत गरीब है।मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।
घटना के बाबत थाना प्रभारी कपसेठी अरबिंद कुमार सरोज ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,मृतक के परिवार की तरफ से तहरीर मिलेगी तब आगे की कार्यवाही की जाएगी।

