मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता खटाई लाल शर्मा के निधन से किसानों में दौड़ी शोक की लहर

खबर को शेयर करे

रोहनिया।मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता खटाई लाल शर्मा का बैरवन घर पर लम्बी बीमारी के दौरान गंगा दशहरा बृहस्पतिवार देर रात को निधन हो गया।जिसकी सूचना मिलते ही किसानों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” ने पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि खटाई लाल शर्मा निर्भीक एवं बेबाक स्वभाव के किसान नेता थे जो आजीवन किसान हित में निस्वार्थ रूप से संघर्ष करते रहे उनके निधन से उनके रिक्त स्थान की भरपाई करना असंभव है। पुष्पांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से अमलेश पटेल, डॉ विजय नारायण वर्मा, उदय प्रताप, कल्लू पटेल, प्रेम शाह, विजय गुप्ता, दिनेश तिवारी, बच्चा मिश्रा सहित सैकड़ों किसान उनके आवास पहुँचकर नम आंखों से अंतिम विदाई दिये।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी विकास प्राधिकरण को ई-ऑफिस क्रियान्वयन में मिला दूसरा स्थान
Shiv murti