RS Shivmurti

निषाद राज बोट सब्सिडी योजना में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ायी गयी

खबर को शेयर करे
   वाराणसी - मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग वाराणसी के अन्तर्गत निषाद राज बोट सब्सिडी योजना हेतु अर्ह मत्स्य पालकों एवं मछुआरा समुदाय के व्यक्तियों को अच्छादित करने के लिए आनलाईन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल https://fishereis. up.gov.in 01 जुलाई से 21 जुलाई तक खोला गया था। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई तक बढा दी गयी है। इच्छुक आवेदक योजनान्तर्गत परियोजना ईकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टलhttps://fishereis. up.gov.in पर देख कर आवेदन कर सकते है योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण डीआईजी कालोनी वाराणसी से सम्पर्क कर किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े -  अमिताभ बच्चन के बैंक अकाउंट में 120 करोड़ 45 लाख 62 हजार 83 रुपए हैं
Jamuna college
Aditya