magbo system

सफाई के बहाने डेढ़ लाख का कनफुल व मंगलसूत्र ले भागे बदमाश

वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के बर्थरा खुर्द गाँव में रहने वाली बुजुर्ग महिला के कान के कन्फूल जिसका वजन लगभग 5 ग्राम और बहु का मंगलसूत्र जिसका वजन लगभग 10 ग्राम शातिर बदमाश सफाई करने के बहाने लेकर भाग निकले इस मामले में चौबेपुर थाने में तहरीर दिया गया है। बुजुर्ग महिला के बेटे अवधेश सिंह ने शिकायत में बताया कि 2 मई की दोपहर अज्ञात व्यक्ति उनके यहां आए थे और उनकी मां व पत्नी श्वेता सिंह को केमिकल से वर्तन व गहने साफ करने के झांसे में फंसा लिया। इस दौरान बदमाशों ने मां और पत्नी को अपनी बातो में उलझाकर गहनों की सफाई का झांसा दिया और कान के कन्फूल व गले का मंगलसूत्र उतरवा लिया और लेकर चम्पत हो गए।थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि तहरीर पड़ी मामले की जांच की जा रही है।

खबर को शेयर करे