magbo system

Editor

वाराणसी से देश को मिली नई गति: पीएम मोदी ने चार वंदे भारत ट्रेनें शुरू कीं

वाराणसी से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बड़ी सौगात दी। शनिवार सुबह उन्होंने चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि वंदे भारत अब सिर्फ यात्रा का साधन नहीं है, यह भारत की आत्मा को जोड़ने वाली परंपरा बन चुकी है।

VK Finance

ये चार ट्रेनें वाराणसी से खजुराहो, फिरोजपुर से दिल्ली, एर्नाकुलम से बेंगलुरु और लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलेंगी। वाराणसी को इस लॉन्च के साथ उसकी आठवीं वंदे भारत ट्रेन मिल गई।

संबोधन की शुरुआत उन्होंने हर हर महादेव के जयघोष और भोजपुरी में अभिवादन से की। मुस्कुराते हुए बोले, अब विदेशी लोग भी वंदे भारत को देखकर हैरान हो जाते हैं। मंच पर मौजूद स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों के उत्साह से स्टेशन गूंज उठा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें भारतीय रेल के नए युग की पहचान हैं। पिछले ग्यारह वर्षों में उत्तर प्रदेश में हुए विकास ने यहां की तस्वीर बदल दी है। काशी में इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बढ़ा है। अच्छी सड़कें, अस्पताल, गैस पाइपलाइन और इंटरनेट कनेक्टिविटी ने शहर को नई दिशा दी है।

पीएम मोदी ने बताया कि पहले गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को बीएचयू पर निर्भर रहना पड़ता था और कई मरीजों को रातभर लाइन में खड़े रहने के बाद भी उपचार नहीं मिल पाता था। कैंसर जैसी बीमारियों के लिए लोग मुंबई जाने और अपनी जमीन बेचने को मजबूर होते थे। आज महामना कैंसर अस्पताल, शंकर नेत्रालय और बीएचयू का आधुनिक ट्रॉमा सेंटर काशी और आसपास के राज्यों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। काशी अब स्वास्थ्य सेवा का प्रमुख केंद्र बन रहा है।
उन्होंने कहा कि विकसित काशी से विकसित भारत का रास्ता तैयार हो रहा है और सरकार का प्रयास है कि यहां की सुविधाएं लगातार बेहतर होती रहें।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment