RS Shivmurti

दफनाये शव को पिता के तहरीर पर एसडीएम(मजिस्ट्रेट) की मौजूदगी में पीएम के लिए निकलवाया बाहर

खबर को शेयर करे

सोनभद्र। चोपन थाना अंतर्गत राजेन्द्र पुत्र बालरूप निवासी ग्राम बरदिया, ने बताया की मेरी पुत्री की तबियत दिनाँक 13.07.2024 रात करीब 8:00 बजे खराब हो गई थी। उसके मुंह से झाग निकल रहा था जिस पर परिवारजन घबराकर अपनी पुत्री को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले गये। जहाँ डॉक्टर ने स्थिति नाजुक देखकर जिला अस्पताल रिफर कर दिया । वहां पहुंचने पर लोग भर्ती करने में हिला-हवाली करने लगे और न तो ईलाज कर रहे थें और न ही कुछ बता रहे थे कुछ समय बाद प्रार्थी की पुत्री को मृत घोषित कर दिया गया । वही बताया जा रहा है कि समय रहते यदि प्रार्थी की पुत्री का प्राथमिक उपचार किया गया होता तो उसे बचाया जा सकता था। प्रार्थी चुपचाप मृत पुत्री को लेकर अपने घर आ गया। प्रार्थी ने नाबालिग होने के कारण परिवार के अन्य सदस्यों से सलाह मशविरा करके मिट्टी में दफना दिया। घर आने पर दिनाँक 14.07.2024 को पुत्री के कमरे की सफाई के दौरान एक मोबाइल मिला जिसमे घर के पास रहने वाले एक लडके से बातचीत के सम्बन्ध में साक्ष्य मिले। और यह भी पता चला कि तबियत खराब होने के पहले तक मेरी लड़की उस लड़के से बातचीत की थी। पिता राजेंद्र को यह सम्पूर्ण विश्वास है कि मेरी लड़की और उस लड़के के बीच कुछ एसी बातचीत हुई जिसकी वजह से मेरी पुत्री ने जहर खा लिया है। इसकी प्रमाणिकता बिना पोस्टमार्टम कराए संभव नही है। पिता राजेंद्र ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से दफनायें गये शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराने व उचित कार्यवाही की मांग की। मामले की संज्ञान मे आते ही पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने प्रकरण को संज्ञान में लिया और जिला प्रशासन के निर्देश के बाद उप जिलाधिकारी/मजिस्ट्रेट ओबरा विवेक कुमार सिंह की मौजूदगी में दफनाये गए शव को पोस्टमार्टम भेजनें के लिए निकलवाया गया और आगे के कार्रवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी । शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल ।मौके पर प्रभारी निरिक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया मय फ़ोर्स,क्षेत्रीय लेखपाल चन्दन शर्मा,लड़की के पिता राजेंद्र ,भाई रवि कुमार अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  यूपी का मौसम: हवा-बादल ने बढ़ाई गलन, रात चढ़ते ही छाया कोहरा

रिपोर्ट – कुम्धज चौधरी (राजू) सोनभद्र

Jamuna college
Aditya