वाराणसी में शादी के दौरान दहेज की बकाया रकम को लेकर बड़ा विवाद हो गया। दो लाख रुपये के तय दहेज में 25 हजार रुपये बाकी होने पर दूल्हे और उसकी मां ने फेरे से पहले हंगामा किया। लड़की के पिता ने कर्ज लेकर रकम दी, फिर भी खाना परोसते समय लिफाफे की मांग कर उनका अपमान किया गया। यह देख दुल्हन भड़क गई और शादी से इनकार कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे को थाने ले जाकर कार्रवाई शुरू की। पीड़ित पिता न्याय की गुहार लगा रहा है।
फेरे से पहले मांगा बकाया दहेज, भड़की दुल्हन ने बुला ली पुलिस, दूल्हा गया जेल
वाराणसी में बकाया दहेज़ मांगने पर दुल्हन तोड़ी शादी
उदास चेहरा, आंखों में आंसू और हाथों में मेहंदी सजाई लड़की बीते शाम लाल चुनरी डाल अपने होने वाले दूल्हे का बेसब्री से इंतजार कर रही थी| बैण्ड बाजे के साथ बारात आई. लड़की ने दूल्हे के लिए डांस भी किया, लेकिन तभी स्टेज पर जाते वक्त दूल्हे की ने उसे रोक लिया| इस नाराजगी की वजह पूछी गई तो पता चला कि दो लाख के दहेज में मात्र पच्चीस हज़ार जो बकाया है उसकी डिमांड थी| लड़की के पिता ने मनाने की कोशिश की और कहा कि बकाया राशि दे दिया जाएगा, लेकिन लड़के की मां और उसका परिवार नहीं माना| फिर पिता ने कर्ज लेकर उसे पच्चीस हज़ार दिया और उसके बाद दुल्हा स्टेज पर जाकर जयमाला का कार्यक्रम संपन्न कराया|
लेकिन एक बार फिर विवाद गरमाया. खाने के वक्त लड़के वालों ने मेहमानों के लिए लिफाफे की मांग की और पिता को अपमानित करने लगें. लगातार पिता का अपमान देख दुल्हन भड़क गई और शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद लड़के वाले गुण्डागर्दी करने लगे. ऐसे में लड़की ने कॉल कर पुलिस बुला ली| अब लड़की दूल्हे को उसके कर्मों की सजा दिलाने के लिए पुलिस ने इंसाफ मांग रही है. वहीं पिता ने बताया कि सब्ज़ी विक्रेता हूं| लड़की को पढ़ाया लिखाया फिर कर्ज लेकर धूमधाम से शादी करनी चाही, लेकिन उनके इस डिमांड ने हमे तोड़ दिया| सूचना पर पहुंचीं पुलिस दूल्हे को थाने लेकर गई|
