सेवापुरी (वाराणसी)।समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व रक्षा मंत्री धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के जयंती के अवसर पर सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के भगवतीपुर स्थित राजेश यादव पूर्व प्रधान व विधानसभा महासचिव समाजवादी पार्टी सेवापुरी विधानसभा इकाई के आवास पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव जी का जन्मदिन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पूर्वानिया महेंद्र सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल राजभर ने उनके चित्र के सामने केक काटकर बड़े ही धूमधाम से उनका जयंती मनाया।जिसके दौरान”नेताजी “के जन्म दिवस पर उपस्थित जन समुदाय ने संकल्प लिया कि हम सभी लोग मिलकर के समाजवादी कारवां को आगे ले जाएंगे।संघर्ष के रास्ते पर चलकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2027 में मुख्यमंत्री बनाएंगे।इस अवसर पर मुख्य रूप से सुजीत यादव मास्टर ,अनिल इंजीनियर ,रामजी यादव ,प्रमोद यादव ,राजेश पटेल, प्रेम शंकर यादव, आदेश पटेल ,रामचंद्र पटेल,राजनाथ पाल , रमेश यादव, विनोद मौर्य,राजेश पटेल,जयप्रकाश श्रीवास्तव, शीला देवी, मंगल यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।