RS Shivmurti

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई

खबर को शेयर करे

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई

RS Shivmurti

रोहनिया ,वाराणसी 25 दिसंबर । रोहनिया भाजपा कार्यालय पर सुशासन दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये।

मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा किये गये काम हर उम्र के लोगो के दिलों पर गहरा प्रभाव रखते है। चाहे संसद में उनकी राजनीतिक बातें हो या साहित्य के मंच पर उनकी कविताओं में राष्ट्र प्रेम ही सर्वोपरि रहा।आज पूरे देश और प्रदेश में सुशासन का माहौल है। कभी अटल जी ने कहा था अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा आज वो सारी बाते सच साबित हो रही है। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक कमल ही कमल खिला हुआ है। अटल बिहारी का व्यक्तित्व इतना विशाल था कि उससे जितना भी सीखा जाए उसका कोई अंत नहीं है। अटल जी विदेश मंत्री का कार्य किए हो या प्रधानमंत्री का उनका चरित्र और कृतित्व हमेशा के लिए में चर्चा और परिचर्चा का विषय रहा है और रहेगा। आज अटल जी के बताए रास्ते पर चलकर भाजपा की सरकार में राम राज्य आ चुका है। पूरे देश में विकास की गंगा बह रही है सड़कों का जाल बिछ रहा है उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है देश के युवाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है।

सुशासन दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी अरुण पाठक ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अटल बिहारी वाजपेयी का अनुसरण करते हुए सुशासन के रास्ते पर चलें। कहा की अटल जी जैसे मनीषियों के त्याग के बल पर ही आज भाजपा में कार्यकर्ताओं की भारी संख्या है। अटल जी के बताए रास्ते पर चल कर ही आज भारतीय जनता पार्टी अपनी उपस्थित दर्ज करा रही है। अटल जी के प्रधानमंत्री काल में देश ने चौतरफा विकास किया ये उनके द्वारा रखी गई नींव की ही देन है की आज भारत की पूरे दुनिया में जय जय कार हो रही है। अटल जी ने पड़ोसी देशों के साथ ही अन्य शक्तिशाली और विकासशील देशों से अपने संबंधों को सुधारने का भरपूर प्रयास किया ।

इसे भी पढ़े -  आठ वर्षीय नाबालिग से गांव के ही राज मिस्त्री ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी

संचालन प्रवीण सिंह गौतम
विषय संजय सोनकर ने
धन्यवाद ज्ञापन सुरेंद्र पटेल ने दिया
जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,राजेश राजभर,धनंजय सिंह,जयप्रकाश दुबे,प्रभात सिंह,दिनेश मौर्य,अरविंद पांडेय,अमित पाठक,हिमांशु जायसवाल ,विनीता सिंह,सुनीता सिंह,विनोद पटेल व अन्य उपस्थित रहे।

सादर….
अरविंद मिश्रा
जिला मीडिया सह प्रभारी
भाजपा ,वाराणसी

Jamuna college
Aditya