magbo system

बाइक सवार सेल्समैन की मोबाइल छीनकर हुए फरार

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के शहावाबाद निवासी रवि जायसवाल ठिकाना स्थित वियर की दुकान का सेल्समैन है,बीती रात रोज की तरह रात्रि 10 बजे दुकान बंद करके साईकिल से शहावाबाद स्थित अपने घर जाते समय रास्ते में किसी परिचित का रवि के मोबाइल पर फोन आया।उसने मोबाइल जेब से निकाला ही था कि एक बाईक से तीन लोग पीछे से आए व मोबाइल छीन कर रोहनिया की तरफ भाग निकले।भुक्तभोगी ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी,साथ ही चौकी इंचार्ज मोहनसराय जितेंद्र कुमार को भी सूचित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले भी एक व्यक्ति का मोबाइल छीन बदमाश फरार हो गए थे उस व्यक्ति ने भी स्थानीय पुलिस को सूचित किया था।

खबर को शेयर करे