RS Shivmurti

विश्वनाथ धाम में आज शाम से गूंजेगी तबले की थाप

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

महाशिवरात्रि समारोह शुरू, सांस्कृतिक संध्या आज; दरबार में 3 दिन बहेगी शिव गीतों की गंगा
~~~~
बाबा विश्वनाथ धाम में आज से सितार और तबले की थाप सुनाई देगी। मंदिर कॉरिडोर में शिव गीतों की गूंज सुनाई देगी। आज से काशी में महाशिवरात्रि समारोह की शुरुआत हो गई है। अगले 4 दिन यानी कि 8 मार्च ‘महाशिवरात्रि’ तक विश्वनाथ धाम जाने वाले भक्तों की भीड़ दिखाई देगी।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में आज से सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत होगी। कलाकारों द्वारा शिव तांडव से लेकर तमाम शिव गीतों पर कुल 9 प्रस्तुतियां मंच से प्रस्तुत की जाएंगी। शास्त्रीय लोक गायक और कलाकार शिव बंदिशें सुनाएंगे और कथक करेंगे। ये कार्यक्रम 6 मार्च तक चलेगा।
इसमें स्थानीय कलाकारों से लेकर बाहर के भी आर्टिस्ट आएंगे। पूरा मंदिर आज से ही फूलों और मालाओं से सजाया जाएगा। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि पिछले साल केवल 1 ही दिन की सांस्कृतिक संध्या थी, इस बार तीन दिन तक चलेगी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  Ganesh Bhagwan Ke Bhajan | गणेश भगवान के भजन
Jamuna college
Aditya