शहीद का शव पहुँचते ही माहौल हुआ गमगीन


वाराणसी। जम्मू कश्मीर में तैनात रहे चांदपुर निवासी मेजर अपरांत रौनक सिंह का शव चांदपुर स्थित इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित उनके आवास पर पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया सुबह से शव का बेसब्री से इंतजार कर रहे उनके बचपन के साथी साथियों के आंख से अश्रु धारा फूट पड़ी और अचानक से राष्ट्र भाव का माहौल हो गया।पिता शशि सिंह मां रेनू सिंह दादा बीएन सिंह दादी उर्मिला सिंह व पत्नी डॉक्टर अर्चिता सिंह छोटा भाई शिवम सिंह एक दूसरे को सांत्वना दे रहे थे।सेना के जवानों ने शाहिद को सलामी दी। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए मणिकर्णिका घाट पर ले जाया गया।

खबर को शेयर करे