RS Shivmurti

रिकवरी एजेंट वीर बहादूर सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

थाना फूलपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट वीर बहादूर सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद रिवाल्वर, 01 अदद खोखा कारतूस .32 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 7.65 एमएम, व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद।

RS Shivmurti

दिनांक 07.01.2024 को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत बाबतपुर सगुनहा ओवरब्रीज पर महिंद्रा फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंट वीर बहादुर सिंह की कार सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी । मृतक के भाई के तहरीर के आधार पर थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 06/24 धारा 302,34 भादवि बनाम UP70LT4083 सवार व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में थाना फूलपुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे ।
इसी क्रम में आज दिनांक 09.01.2024 को थाना फूलपुर व क्राइम ब्रांच की गठित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. रामसूरत सिंह पुत्र हरिनारायण सिंह, नि0 कसैयावर, पोस्ट बमैला, थाना हडिया, जनपद प्रयागराज उम्र करीब 48 वर्ष, 1.भरत सिंह पुत्र हरिनारायण सिंह, नि0 कसैयावर पोस्ट बमैला, थाना हडिया, जनपद प्रयागराज उम्र करीब 34 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद रिवाल्वर .32 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .32 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस 7.65 एमएम व घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या UP70LT4083 स्वीफ्ट टूर बरामद कर मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
थाना फूलपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 201 भादवि0 व 27/30 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी ।
घटना का विवरण दिनांक 07-01-2024 समय लगभग 4.30 बजे सायं वाहन UP70LT4083 सवार तीन–चार अज्ञात व्यक्ति द्वारा बकाया किस्त की बात को लेकर महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी के रिकवरी एजेंट बीर बहादुर सिंह को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी ।
पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0सं0- 06/2024 धारा- 302,34,201भादवि0 व 27/30 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी ।
    गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
  2. रामसूरत सिंह पुत्र हरिनारायण सिंह, नि0 कसैयावर पोस्ट बमैला, थाना हडिया, जनपद प्रयागराज उम्र करीब 48 वर्ष ।
  3. भरत सिंह पुत्र हरिनारायण सिंह, नि0 कसैयावर पोस्ट बमैला, थाना हडिया, जनपद प्रयागराज उम्र करीब 34 वर्ष ष
    बरामदगी का विवरण
    01 अदद रिवाल्वर .32 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .32 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस 7.65 एमएम, व घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या UP70LT4083 स्वीफ्ट टूर बरामद ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
  4. प्र0नि0 संजय कुमार मिश्र -थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
  5. उ0नि0 विनोद कुमार त्रिपाठी -थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
  6. उ0नि0 संदीप कुमार सिंह-थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
  7. उ0नि0 संग्राम सिंह यादव-थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
    5.उ0नि0 जितेन्द्र यादव-थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
    6.हे0का0 रंजीत यादव-थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
  8. हे0का0 विपिन सिंह-थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
  9. हे0का0 दिवाकर गुप्ता-थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
  10. का0 पंकज चौरसिया-थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
  11. का0 अमित पुष्कर-थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
  12. रुपचन्द्र सरोज -थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
    क्राइम ब्रांच टीम कमिश्नरेट वाराणसी
    1.एस.ओ.जी.प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा,
    2.हे0का0 चन्द्रभान यादव,
    3.का0 रमाशंकर यादव,
    4.का0 पवन तिवारी ,
    5.का0 धर्मेन्द्र यादव
    सर्विलांस टीम
    हे0का0 संतोष पासवान
    का0 मनीष सिंह
इसे भी पढ़े -  बीएचयू में नौ बजे से चलेगी ओपीडी
Jamuna college
Aditya