magbo system

Editor

कोडीन कफ सिरप मामले से संबंधित मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के करीबी अभियुक्तगण 03 थाना कोतवाली पुलिस व SIT की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में कफ सिरप से संबधित थाना कोतवाली में पंजीकृत मु०अ०सं०-235/2025, धारा- 26 डी एनडीपीएस एक्ट व बढ़ोत्तरी धारा 61(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस व धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त शुभम जायसवाल के करीबी 03 नफर अभियुक्तगण 1. आकाश पाठक उर्फ लल्ली पुत्र प्रकाश चन्द्र पाठक निवासी के 60/33 सिद्धमाता लेन गोलघर मैदागिन थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 37 वर्ष, 2. विकास सिंह नरवे पुत्र नरसिंह निवासी ग्राम व पोस्ट नरवे थाना बरदह जिला आजमगढ़, उम्र करीब 34 वर्ष तथा प्रकाश में आये अभियुक्त 3. अंकित कुमार श्रीवास्तव पुत्र अखिलेश कुमार श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला ख्वाजा दोस्त निकट रामचित्र मंदिर सदर थाना कोतवाली जौनपुर, उम्र करीब 30 वर्ष जो देश छोड़कर नेपाल भागने की फिराक में थे, सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी व साइबर सेल कमिश्नरेट वाराणसी से प्राप्त इनपुट व मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियुक्तगण को दिनांक 27.01.2026 को नेपाल बार्डर रोड जनपद सिद्धार्थनगर से थाना कोतवाली पुलिस व एस.आई.टी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

VK Finance

घटना का विवरणः- अभियुक्तगण 1. आकाश पाठक उर्फ लल्ली पुत्र प्रकाश चन्द्र पाठक निवासी के 60/33 सिद्धमाता

लेन गोलघर मैदागिन थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 37 वर्ष, 2. विकास सिंह नरवे पुत्र नरसिंह निवासी ग्राम व पोस्ट नरवे थाना बरदह जिला आजमगढ़, उम्र करीब 34 वर्ष तथा प्रकाश में आये अभियुक्त 3. अंकित कुमार श्रीवास्तव पुत्र अखिलेश कुमार श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला ख्वाजा दोस्त निकट रामचित्र मंदिर सदर थाना कोतवाली जौनपुर, उम्र करीब 30 वर्ष द्वारा अपनी अपनी फर्मों के माध्यम से अभियुक्त शुभम जायसवाल के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर फर्जी ई वे बिल जीएसटी इनवाइस आदि तैयार कर भारी मात्रा में न्यू फेंसेडिल कफ सीरप का औषधीय प्रयोग से भिन्न नशे के प्रयोगार्थ अन्यत्र विक्रय किया गया है। अभियुक्तगण लम्बे समय से फरार चल रहे थे जिनमें से अभियुक्तगण आकाश पाठक उर्फ लल्ली व विकास सिंह उपरोक्त के विरुद्ध मा० न्यायालय से एनबीडब्ल्यू भी जारी किया जा चुका है तथा दोनों के विरुद्ध पूर्व में लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है उक्त तीनों अभियुक्तगण द्वारा कोडीनयुक्त कफ सीरप के अवैध डायवर्जन से हवाला के माध्यम से करोड़ों रुपयों का लाभ प्राप्त किया गया है। उक्त तीनों अभियुक्तगण देश छोड़कर नेपाल भागने की फिराक में थे। सर्विलांस सेल कमि०वाराणसी व साइबर सेल कमि० वाराणसी से प्राप्त इनपुट व मुखबिर की सूचना पर उक्त अभि०गण को दिनांक 27.01.2026 को नेपाल बार्डर रोड जनपद सिद्धार्थनगर से थाना कोतवाली पुलिस व एस. आई. टी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
विवरण पूछताछः- पूछताछ करने पर अभियुक्त आकाश पाठक द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 में न्यू फैन्सिडिल की प्रत्येक दिन की विक्री अधिकतम 500 बोतल थी तभी मण्डी के प्रशान्त उपाध्याय, शिल्पी फार्मा के प्रतीक

गुजराती, सिन्डीकेट फार्मा के मनोज यादव, श्री लोकेश फार्मा के धर्मेन्द्र अग्रवाल, शुभम जायसवाल व उनके पिता भोला प्रसाद जायसवाल के साथ मिलकर इस सीरप का अबैध व्यापार में संलिप्त होकर विहार वंगाल के रास्ते त्रिपुरा होते हुए बंगला देश तस्करी करने लगे मैं भी इन लोगो के साथ मिलकर न्यूफैन्सिडिल के साथ साथ ओनरेक्स, इस्कफ आदि कोडीनयुक्त कफ सीरप का व्यापार अधिक कमाई करने की नियति के काम करने लगा तथा प्रयागराज आदि जगहो पर भेजते थे। कुछ समय वाद शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद ने शैली ट्रेडर्स नामक फर्म रांची झारखण्ड मे खोलकर एबॉट कम्पनी की केन्दिय डिस्ट्रीब्यूटर का काम प्राप्त किया और शुभम जायसवाल के साथ मैने वर्ष 2022 मे मेडरिमिडी हेल्थ केअर कम्पनी खोली परन्तु उससे व्यापार नही किया शुभम से मेरी अनबन हो गयी तब मेडरेमिडी की जीएसटी सरेन्डर कर दिया था परन्तु शुभम जायसवाल, सप्तसागर मण्डी के कई दवा व्यापारियो को अपनी शैली ट्रेडर्स कम्पनी से न्यू फैन्सीडिल कफ सीरप का व्यापार करने के लिए कहा। तो प्रतीक गुजराती, धर्मेन्द्र अग्रवाल, प्रशान्त उपाध्याय, मनोज यादव, दिवेश जायसवाल, अमित जायसवाल, अंकुश सिंह, विकास सिंह आदि लोगो के माध्यम से तमाम व्यक्तियो से फर्जी फर्मे खुलवाई और अपनी कम्पनी से न्यू फैन्सडिल कफ सीरप की विलिंग दिखाते हुए विभिन्न फर्मों के माध्यम से सीरप की अबैध तस्करी विहार, वंगाल, त्रिपुरा के रास्ते वंग्लादेश करके हवाला के माध्यम से मोटी कमाई करने लगा तथा सभी को तय रकम के हिसाब से कमीशन देने लगे। मै भी उनकी हैसियत को देखकर पुनः शुभम से नजदीकी वनाकर उनके साथ काम करने लगा तथा उनके केबीएन प्लाजा स्थित कार्यालय में जाता था और उपरोक्त स्भी लोगो के साथ मीटिंग मे शामिल होता था। अभियुक्त विकास सिंह ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2022 में सप्तसागर मण्डी के न्यू वृद्धि फार्मा के प्रोपराइटर शुभम जायसवाल से मेरी जान पहचान दवा मण्डी सप्तसागर में हुई थी वही पर हम दोनो के बीच बातचीत हुई कि न्यू फैन्सीडिल कफ सीरप की विक्री की माध्यम से अधिक से अधिक पैसा कमाने के लिए दवा की फर्म खोली जाय और खुलवाई जाय तब मैने अपनी फर्म देवनाथ फार्मेसी वड़ागांव मे खुलवाई तथा न्यूफैन्सीडिल कफ सीरप का व्यापार करने लगे और शैली ट्रेडर्स से जो भी माल वराणसी के लिए सप्लाई होता था वह केवल पेपर मे होता था सारा माल विहार, वंगाल, त्रिपुरा के रास्ते बंग्लादेश को भेज दिया जाता था जिससे हवाला के जरिए भारी रकम प्राप्त होती थी उस रकम को सभी को तय कमीशन के अनुसार दे दिया जाता था। मैंने अपने देवनाथ फार्मेसी की पूरी जिम्मेदारी अंकित श्रीवास्तव को दिया था जिनकी मैने एक पूर्वांचल एसोसिएट नामक की फर्म जौनपुर मे खुलवाई और उसके माध्यम से भी भारी मात्रा मे न्यू फैन्साडिल कप सीरप का व्यापार किया गया। मैं महीने में तीन चार वार शुभम जायसवाल से मिलकर वातचीत करता था शुभम जायसवाल, सप्तसागर मण्डी के कई दवा व्यापारियो को अपनी शैली ट्रेडर्स कम्पनी से न्यू फैन्सीडिल कफ सीरप का व्यापार करने के लिए कहा तो प्रतीक गुजराती, धर्मेन्द्र अग्रवाल, प्रशान्त उपाध्याय, मनोज यादव, दिवेश जायसवाल , अमित जायसवाल, अंकुश सिंह आदि लोगो के माध्यम से तमाम व्यक्तियो से फर्जी फर्मे खुलवाई और अपनी कम्पनी से न्यू फैन्सडिल कफ सीरप की बिलिंग दिखाते हुए विभिन्न फर्मो के माध्यम से सीरप की अबैध तस्करी विहार, वंगाल, त्रिपुरा के रास्ते बांग्लादेश करके हवाला के माध्यम से मोटी कमाई करने लगा तथा सभी को तय रकम के हिसाब से कमीशन देने लगे। मैं भी उनके साथ काम कर रहा था तथा उनके केबीएन प्लाजा स्थित कार्यालय मे जाता था और उपरोक्त सभी लोगो के साथ मीटिंग मे शामिल होता था। साहब शुभम जायसवाल दिवेश जायसवाल, विशाल मल्होत्रा, अमित जायसवाल, प्रतीक गुजराती, दिनेश यादव, अपने मौसी के लड़के गौरव जायसवाल से अपने अपने लड़को के माध्यम से खुलवाई गयी फर्जी फर्मों मे नकद व आरटीजीएस के माध्यम से भारी रकम जमा कराने लगे। मैंने भी कुछ फर्मे खुलवाई है। इसके साथ ही प्रशान्त उपाध्याय और मनोज यादव के द्वारा भी अपने लड़को के माध्यम से न्यू फैन्सिडिल कफ सीरप की अबैध तस्करी व हवाला के जरिए प्राप्त रकम को एक नम्बर का करने के लिए खुलबाई गयी विभिन्न फर्जी फर्मों मे रूपया जमा करवाया गया। साहब अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह (एसटीएफ) से भी मेरी अच्छी मुलाकात थी वे दोनो कफ सीरप मामले मे बन्द है। साहब मेरे साथ काम करने वाले अंकित श्रीवास्तव और आकाश पाठक के साथ मैं सिद्धार्थनगर के रास्ते नेपाल भागने के फिराक में था कि आज आप के लोगो ने मुझे पकड लिया साहब मैने अपनी फर्म के माध्यम से करीब 6 लाख न्यू फॅन्सिडिल कफ सीरप का अबैध व्यापार नशे के प्रयोगार्थ तस्करी कर हवाला के जरिए करोडो रूपये कमाये है जिसकी कमाई से मैं एशोआराम की जिन्दगी जी रहा था और एक फार्चुनर गाडी अपने दोस्त के नाम की खरीदा है। अबैध व्यापार के सिलसिले मे शैली ट्रेडर्स द्वारा जीएसटी इनवाइस काटकर दी जाती थी उसी आधार पर मैं भी आगे की फर्मों के जीएसटी इनवाईस काटते थे। अभियुक्त अंकित कुमार श्रीवास्तव द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं विकास सिंह की फर्म देवनाथ फार्मेसी का काम देखता था और उसके नाम पर फर्जी ई वे बिल जीएसटी इनवाइस बनाता था इसके अलावा मेरी फर्म पूर्वांचल एसोशिएट्स के नाम से जौनपुर में फर्म है जिसके माध्यम से मैंने काफी मात्रा में न्यू फेंसेडिल कफ सिरप की तस्करी की है। तीनों अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इस कफ सीरप के व्यापार से हमने करोड़ो रुपये कमाये हैं जिससे हम लोग आलीशान जिंदगी जी रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

  1. आकाश पाठक उर्फ लल्ली पुत्र प्रकाश चन्द्र पाठक निवासी के 60/33 सिद्धमाता लेन गोलघर मैदागिन थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 37 वर्ष। (50,000/- का घोषित इनामिया)
  2. विकास सिंह नरवे पुत्र नरसिंह निवासी ग्राम व पोस्ट नरवे थाना बरदह जिला आजमगढ़, उम्र करीब 34 वर्ष । (50,000/- का घोषित इनामिया)
  3. अंकित कुमार श्रीवास्तव पुत्र अखिलेश कुमार श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला ख्वाजा दोस्त निकट रामचित्र मंदिर सदर थाना कोतवाली जौनपुर, उम्र करीब 30 वर्ष। जनपद जौनपुर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0-0354/2025 धारा-318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस व धारा 21 (ग), 27 (क), 29 एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे का वांछित है।

गिरफ्तारी की तिथि और स्थान: 27.01.2026, स्थान: नेपाल बॉर्डर रोड, थाना मोहना, जिला सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश।

गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-

  1. श्री दया शंकर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कमि० वाराणसी
  2. उ0नि0 विकाश पाण्डेय सदस्य एस.आई.टी
  3. उ०नि० अंकित सिंह थाना कोतवाली कमि० वाराणसी/एस.आई.टी.
  4. उ0नि0 मनीष सिंह सदस्य एस.आई.टी.
  5. उ0नि0 अजीत मौर्य सदस्य एस.आई.टी.
  6. उ०नि० अमन सिंह थाना कोतवाली कमि० वाराणसी/एस.आई.टी.
  7. का0 अखिलेश कुमार थाना कोतवाली कमि० वाराणसी/एस.आई.टी.
  8. कां० नीरज मौर्या सदस्य एस.आई.टी.
  9. कां० सुमित शाही सदस्य एस.आई.टी.
  10. कां० अश्विनी सिंह सर्विलांस सेल कमि० वाराणसी
  11. कां0 विराट सिंह साइबर सेल कमि० वाराणसी
खबर को शेयर करे

Leave a Comment