magbo system

गरीब किसान का बेटा बना जिले का 6 वा टॉपर बधाई देने वालों का घर पर लगा तांता,मिठाई खिलाकर,दी बधाई

Shiv murti

वाराणासी जिले के सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के लोहाराडीह गांव निवासी अभि यादव पुत्र नन्हकू यादव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल परीक्षा 2025 में वाराणासी जनपद में 600 में से 572 अंक प्राप्त कर 95,33 प्रतिशत पाकर जिले में छठवां स्थान प्राप्त किया जहाँ यह खबर लगते ही लोगों का बधाई देने के लिए छात्र के घर पर तांता लग गया।लोग मिठाई खिलाकर बधाई देते नजर आए।

बता दें कि अभि यादव पुत्र नन्हकू यादव सर्वोदय इंटर कॉलेज लखनसेनपुर बनकट में हाईस्कूल में पढ़ाई करता था। वह एक गरीब किसान का बेटा है।
परीक्षा परिणाम आते ही गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुसी की लहर दौड़ गई गांव के लोगों का घर पहुँच कर बधाइयां देने का तांता लगा रहा।

वही उक्त छात्र की माता सितारा देवी ने बताया कि बच्चें को पढ़ाई के लिए पूरा समय दिया जाता है।मेहनत मजदूरी करके बेटा को पढ़ाऊंगी।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti