RS Shivmurti

कमिश्नरेट गोमती जोन में दस उपनिरीक्षक इधर से उधऱ

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी- कानून व्यवस्था बनाए रखने और रिक्तियों को भरने के लिए गोमती जोन के 10 सब इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया है। डीसीपी प्रमोद कुमार ने सभी को तत्काल नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। जोन में तैनात एसआई विपिन पांडेय को चौकी प्रभारी राजातालाब बनाया गया है। इसी प्रकार चौकी प्रभारी राजातालाब रहे अविनाश कुमार सिंह को थाना बड़ागांव भेजा गया है। एसआई संदीप कुमार पांडेय का तबादला बड़ागांव थाना से चौकी प्रभारी सिंधौरा, चौकी प्रभारी सिंधौरा अभिषेक कुमार राय को जनसंपर्क अधिकारी पुलिस उपायुक्त गोमती जोन बनाया गया है। डीसीपी के पीआरओ दिनेश कुमार त्रिपाठी का तबादला कालिका धाम चौकी प्रभारी के पद पर किया गया है।चौकी प्रभारी खजुरी पवन कुमार यादव को थाना राजातालाब, राजातालाब थाना में तैनात कौशल कुमार सिंह को गोमती जोन मुख्यालय, राजातालाब थाना में तैनात साकेत पटेल का गोमती जोन मुख्यालय और विनय कुमार प्रजापति को थाना कपसेटी से तबादला कर प्रभारी एसओजी गोमती जोन बनाया गया है। सभी स्थानांतरण रिक्त, प्रशासनिक, अनुकंपा और जनहित के कारणों से किए गए हैं।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  लखनऊ - माफिया डॉन अबू सलेम के फर्जी पासपोर्ट का मामला
Jamuna college
Aditya