magbo system

शहर के बाहरी इलाकों में सरकारी जमीन में बनेगी अस्थायी पार्किंग, मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं

वाराणसी। महाकुंभ के दौरान काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में प्रशासन ने शहर के बाहरी इलाकों में सरकारी जमीन पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था कराने की योजना बनाई है। यहां गाड़ियों की पार्किंग के साथ ही यूरिनल, लाइटिंग, पीने के लिए पानी और बैठने की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा हरियाली भी रहेगी। ताकि लोगों को धूप में बहुत परेशानी न होने पाए। महाकुंभ के दौरान आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई स्कूलों के मैदान और जगहों को पार्किंग में बदला गया है। यह अस्थायी व्यवस्था है। हालांकि भविष्य में ऐसा इंतजाम करने की योजना है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। नगर निगम के साथ ही पुलिस, लोक निर्माण विभाग, वीडीए समेत अन्य विभागों को लगाया जाएगा। नगर निगम की ओर से 550 बीघा सरकारी जमीन से कब्जा हटवाया गया है। पिछले दिनों हुए सर्वे में लगभग 1400 बीघे से अधिक जमीन को चिह्नित किया गया था। कब्जा हटवाने के बाद जमीन को तारों से घेरकर नगर निगम अपना बोर्ड लगवा रहा है। खाली कराई गई जमीन का इस्तेमाल विकास के कामों के लिए किया जाएगा। इन जमीनों में अस्थायी पार्किंग बनवाई जा सकती है।

खबर को शेयर करे